गाजियाबाद 20 फरवरी (एजेंसी) साधना क्रिकेट अकैडमी ने गाजियाबाद सीनियर क्रिकेट लीग में आरपीएल स्पोर्टस को तीन विकेट से हरा दिया। 173 रन के लक्ष्य को टीम ने सात विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। अपने होम ग्राउंड पर आरपीएल स्पोटर्स टाॅस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 34ण्1 ओवर में 172 रन पर आउट हो गया। आदित्य ने 48 रनए स्वर्णिम वर्मा व देवांश चैहान ने 31.31 रन बनाए।
आयुष ने तीन व वासु ने दो विकेट लिए। साधना क्रिकेट अकैडमी ने 33ण्1 ओवर में सात विकेट पर 174 रन बनाकर मैच जीत लिया। ओपनर अंगद सिंह खन्ना ने 80 रन की पारी खेल जीत में अहम भूमिका निभाई व मैन आॅफ द मैच बने। यश त्यागी व वरदान शर्मा ने दो.दो विकेट लिए।