- 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा 20 अप्रैल से शुरू
- 20 अप्रैल से शुरू होकर 31 मई तक बोर्ड परीक्षाएं होंगी
- सफल संचालन के लिए बोर्ड दूसरी जरूरी तैयारियां तेज
हरियाणा 10 फरवरी (एजेंसी) बता दे कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HSEB) की 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा 20 अप्रैल से शुरू होंगी। सेकेंडरी शिक्षा निदेशक ने इस पर मुहर लगा दी है। सूत्रों के अनुसार निदेशक शैक्षणिक सेकेंडरी शिक्षा हरियाणा ने मंगलवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के सचिव को भेजे अनुमोदन पत्र में यह स्पष्ट किया है कि 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा परीक्षाएं 20 अप्रैल से शुरू होंगी और 31 मई तक परीक्षा चलेंगी।
बोर्ड ने परीक्षा के सफल संचालन के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के चेयरमैन डा. जगबीर सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अनुमति मिल गई है। 20 अप्रैल से शुरू होकर 31 मई तक बोर्ड परीक्षाएं होंगी। डेटशीट तैयार की जा रही है। इसके अलावा परीक्षा के सफल संचालन के लिए बोर्ड दूसरी जरूरी तैयारियां तेज कर दी हैं।
Web Title: