देश के सबसे अमीर घराने के हेड मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी श्लोका मेहता से जल्द शादी करने वाले हैं। इससे पहले गोवा में प्री-एंगेजमेंट सेरमनी में आकाश ने श्लोका को प्रपोज किया। बता दें कि दोनों बचपन के दोस्त हैं और एक ही स्कूल से पढ़ाई की है।
दरअसल, श्लोका हीरा कारोबारी रसैल मेहता की सबसे छोटी बेटी हैं। रसैल रोजी ब्लू डायमंड्स के मालिक हैं और Orra ब्रांड नेम के साथ डायमंड रिटेल का बिजनेस करते हैं। इनकी वाइफ मोना मेहता हाउसवाइफ हैं। इनकी दो बेटियां और एक बेटा है। बड़ी बेटी न्यूयॉर्क और बेटा हांगकांग में सेटल है। बता दें कि आकाश अंबानी और श्लोका दोनों ही धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एक साथ पढ़े हैं। स्कूल एजुकेशन के बाद श्लोका ने प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी से एंथ्रोपॉलिजी की पढ़ाई की।
इसके बाद लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से लॉ में मास्टर्स डिग्री कंप्लीट की। डिग्री लेने के बाद 2014 में रोजी ब्लू फाउंडेशन में डायरेक्टर का पद संभाला। बता दें कि बिजनेसलेडी होने के साथ ही श्लोका एक सोशल वर्कर भी हैं।
2015 में इन्होंने कनेक्ट फॉर नाम से NGO स्टार्ट किया था, जो कि जरूरतमंदों को एजुकेशन, फूड, शेल्टर आदि प्रोवाइड कराता है।
Web Title: