- कॉपी के कप की कीमत 160 यूनाईटेड अरब अमीरात दिरहम
- भारतीय रुपयों में करीब 3200 रुपए होता है
- दुनिया का सबसे ऊंचाई पर स्थित रेस्टॉरेंट का दर्जा हासिल
दुबई 31 मार्च (एजेंसी) बता दे कि इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री सना खान (Sana Khan) दुबई (Duabi) में हैं, ऐसे में उनके हसबैंड अनस सईद ने दुबई स्थित बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) पर उन्हें सरप्राइज ब्रेकफास्ट करवाया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की। बता दे कि इन फोटोज में उन्होंने 24 कैरेट गोल्ड (24 Carat gold ) प्लेटेड कैपेचीनो (Cappuccino) का ज़िक्र किया है, जो इस होटल की खासियत है। सना ने लिखा कि जब आपके हसबैंड बुर्ज खलीफा के टॉप पर सरप्राइज दें ब्रेक फास्ट के साथ। और वह गोल्ड प्लेटेड कॉफी। सना की यह फोटो अनस ने ही क्लिक की हैं।
बताया जा रहा है कि होटल के मेन्यू में इस कॉपी के कप की कीमत 160 यूनाईटेड अरब अमीरात दिरहम (United Arab Emirates Dirham) है, जो कि भारतीय रुपयों में करीब 3200 रुपए होता है। जानकारी के लिए बता दे कि यह होटल बुर्ज खलीफा के 122वें फ्लोर पर स्थित है, जिसके चलते इसे दुनिया का सबसे ऊंचाई पर स्थित रेस्टॉरेंट (The world’s highest restaurant) का दर्जा भी हासिल है।
New Topic : Dubai, Sana Khan, Burj Khalifa, Cappuccino, 24 Carat gold, United Arab Emirates Dirham, The world’s highest restaurant
Web Title:Husband gives Sana Khan a coffee of Rs. 3200, you will be surprised by the know-how