- राजीव कपूर का दिल का दौरा पड़ने से निधन
- अपनी आखिरी फिल्म तुलसीदास जूनियर नहीं देख सके राजीव
- आशुतोष ने लिखा कि राजीव कपूर के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ
मुंबई 09 फरवरी (एजेंसी) कपूर खानदान की तीसरी पीढ़ी के 58 वर्षीय एक्टर-डायरेक्टर राजीव कपूर यानी चिम्पू का आज यानी की मंगलवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। ऐसे में आशुतोष गोवारिकर ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि अपने भाई ऋषि कपूर की तरह ही वे भी अपनी आखिरी फिल्म तुलसीदास जूनियर नहीं देख सके। आशुतोष ने लिखा कि राजीव कपूर के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ! मैं राम तेरी गंगा मैली के दिनों से उनका फैन रहा हूं।
उन्होंने आगे लिखा कि मृदुल के डायरेक्शन और मेरे होम प्रोडक्शन में बनी तुलसीदास जूनियर का हाल ही में शूट रैप किया था। राजीव बहुत मिलनसार थे और उन्होंने बहुत मज़े और सहजता के साथ अपनी भूमिका निभाई। उनकी बहुत याद आएगी। आशुतोष ने यह भी बताया कि दो दिन पहले ही उनकी टीम ने राजीव को कॉल कर फिल्म प्रमोशन के लिए इंटरव्यूज देने की बात कही थी।
Web Title:Saddened to hear about the passing of Rajiv Kapoor! I was a fan from his Ram Teri Ganga Maili days.
We had wrapped shoot for my home production TOOLSIDAS JUNIOR, directed by Mridul!
Rajiv was so affable and played his part with much fun & ease. Will miss him deeply!!🙇 pic.twitter.com/hZOiUolMde
— Ashutosh Gowariker (@AshGowariker) February 9, 2021