नक्सली हमले में जवानों के शहीद होने पर सोनिया गांधी ने दुख जताया
New Delhi, 04 अप्रैल (एजेंसी)। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (sonia gandhi) ने रविवार को कहा कि नक्सलवाद (racism ) से निपटने के संकल्प में सभी एकजुट हैं और छत्तीसगढ़ में उनकी पार्टी की सरकार इस समस्या से निपटने में अर्धसैनिक बलों को हरसंभव सहायता प्रदान करती रहेगी। गांधी ने एक बयान में कहा कि पूरा देश छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh ) के बीजापुर में एक भीषण नक्सली हमले में 22 जवानों की शहादत पर सिर झुकाता है।
मैं हमारे लापता जवानों की वापसी की उम्मीद करती हूं : सोनिया गांधी
उन्होंने कहा, ‘‘मैं जीवन का बलिदान करने वाले इन जवानों को श्रद्धांजलि देती हूं और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं। राष्ट्र उनके प्रति हमेशा कृतज्ञ रहेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमारे लापता जवानों की वापसी की उम्मीद करती हूं और घायलों के पूरी तरह से ठीक होने की प्रार्थना करती हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम नक्सलवाद से लड़ने के अपने संकल्प में एकजुट हैं। छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार पूरी मजबूती के साथ नक्सलवाद से लड़ने में हमारे केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को हरसंभव सहायता प्रदान करती रहेगी।’’
22 जवान शहीद जबकि 30 अन्य घायल होने की खबर
अधिकारियों ने रविवार को बताया कि हल्की मशीन गन (LMG) से लैस करीब 400 नक्सलियों के एक समूह ने विशेष अभियान के लिए तैनात सुरक्षा बलों पर घात लगाकर हमला किया जिसमें कम से कम 22 जवान शहीद हो गए और 30 अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि नक्सली सुरक्षाकर्मियों के एक दर्जन से अधिक अत्याधुनिक हथियार भी अपने साथ ले गए। सुरक्षा बलों के करीब 1,500 जवानों की एक टुकड़ी ने बीजापुर-सुकमा जिले की सीमा के आसपास के क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना पर तलाशी और नष्ट करने का अभियान शुरू किया था।
बीजापुर में नक्सलियों के कायराना हमले पर माननीय कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी का शोकपूर्ण वक्तव्य:- pic.twitter.com/OUemsssUPm
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) April 4, 2021
News Topic : sonia gandhi, racism, Chhattisgarh,
Web Title:I pay tribute to these soldiers who sacrificed their lives: Sonia Gandhi