समद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया वीडियो
Mumbai 18 अक्टूबर (एजेंसी) पंकज त्रिपाठी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पंकज त्रिपाठी अपने घर में बैठकर ढोल बजाते नजर आ रहे हैं। दरअसल, यह वीडियो जेएनयू में लाठीचार्ज के दौरान घायल होने हो लेकर चर्चा में आए दिव्यांग शशिभूषण पाण्डेय ‘समद’ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है और पंकज की तारीफ की है।
पंकज त्रिपाठी से मिलने उनके घर पहुंचे समद
बता दें कि दोनों आंखों से महरूम शशिभूषण पाण्डेय यानी ‘समद’ को शेरो-शायरी में काफी रुचि है। समद पंकज त्रिपाठी से मिलने उनके घर पहुंचे और वहां गिटार बजाते हुए उन्होंने शानदार गाना भी गाया। इस दौरान पंकज त्रिपाठी भी ढोल पर ताल देते नजर आए। इस वीडियो में पंकजड त्रिपाठी की वाइफ भी इस गाने-बजाने का लुत्फ उठाती दिखाई दे रही हैं।
आज कालीन भैया के घर जाना हुआ : शशिभूषण
शशिभूषण ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है-“कालीन भैया और हम। आज कालीन भैया के घर जाना हुआ। कितने खूबसूरत आदमी हैं पंकज भैया। इतने प्यारे, की दूसरी मुलाकात में ही हमारी हिम्मत इतनी बढ़ गई, की हम उनको पंकज सर की जगह पंकज भैया कह देते हैं। अविनाश भैया के हम बहोत शुक्रगुजार हैं। इनकी वजह से ऐसा लग जाता है की हमारा सारा सपना ये थाली में परोस कर हमको दे देते हैं। बहुत प्यार भैया। हम आप का साथ जिंदगी भर याद रखेंगे।”
View this post on Instagram
यह भी देखें