- जोफ्रा आर्चर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया
- T20 मैच में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया
- मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया
अहमदाबाद 12 मार्च (एजेंसी) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच पहले T20 मैच में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया है। बता दे कि इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारत ने श्रेयस अय्यर के 67 रन की पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 124 रन का स्कोर खड़ा किया।
जवाब में इंग्लैंड ने 15.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। ओपनर जोस बटलर ने 24 बॉल पर 28 रन बनाए। टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर को 1-1 विकेट मिला। जोफ्रा आर्चर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस तेज गेंदबाज ने 23 रन देकर 3 विकेट लिए।
In Pics-England Steamroll India by Eight Wickets in 1st T20I.https://t.co/KlhkZn9CD4
— CricketNext (@cricketnext) March 12, 2021