- भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा और आखिरी टेस्ट शुरू
- 4 टेस्ट की सीरीज में भारत 2-1 से आगे
- भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया गया
अहमदाबाद 04 मार्च (एजेंसी) बता दे कि भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथा और आखिरी टेस्ट शुरू हो चुका है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया, ज्ञात हो कि 4 टेस्ट की सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। वहीँ भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया गया, जिसके चलते जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को मौका मिला है।
वहीँ दूसरी तरफ इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव करते हुए तीन स्पिनर्स के साथ मैच में उतरे हैं, जबकि जोफ्रा आर्चर और स्टुअर्ट ब्रॉड को बाहर करते हुए डॉम बेस और डैन लॉरेंस को मौका दिया है। यह मैच ICC टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहाज से भारतीय टीम के लिए काफी अहम है। फाइनल के लिए भारत को यह मैच जीतना या ड्रॉ कराना जरूरी है। न्यूजीलैंड पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है।
Axar Patel begins his spell with a wicket maiden! Carrying off from where he left off last match#INDvENG #INDvsENG
Live Scorecard: https://t.co/FPvECMjPyr
Live Updates: https://t.co/UnrvPWtfED
— CricketNDTV (@CricketNDTV) March 4, 2021