Indore News सूत्रों के अनुसार इंदौर स्थित शिप्रा थाना क्षेत्र (Shipra Thana Indore) के अंतर्गत मांगलिया (Manglia indore) स्थित सेट टॉप बॉक्स के गोडाउन ( Set top box warehouse indore) में आज सुबह भीषण आग लगने का मामला सामने आया है।
सूत्रों की माने तो आग लगने से गोडाउन में रखे हुए सेट टॉप बॉक्स (Set top box) जलकर राख हो गए , आग इतनी भीषण थी कि दमकल कर्मियों को गोडाउन में आग बुझाने के लिए जेसीबी की सहायता लेनी पड़ी, जिसके बाद गोडाउन की दीवार तोड़कर आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी फायर आरएस निगवाल ने बताया कि गोडाउन ACN डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड (Acn Digital pvt Ltd) कंपनी का है, जिनकी मध्य प्रदेश में कई जगह केबल नेटवर्क है।
मांगलिया (Manglia indore) स्थित गोडाउन में डिजिटल केबल (Digital Cable) के सेट टॉप बॉक्स (Set Top Box) रखे हुए थे । मामले की जानकारी मिलने के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया आग के कारण करोड़ों का नुकसान बताया जा रहा है वही दमकल को आग बुझाने के कार्य में 10 से अधिक टैंकर पानी लगा।