गाजियाबाद 18 फरवरी (एजेंसी) राष्ट्रीय लोकदल के ट्रांस हिंडन अध्यक्ष कुर्बान अली ने डीजल पेट्रोल एवं रसोई गैस के मूल्यों में वृद्धि किए जाने की निंदा की है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई आसमान को छू रही है। ऐसे में गरीब वर्ग ही नहीं मध्यम वर्ग के आदमी के लिए भी अपने परिवार का पालन-पोषण करने में कठिनाई हो रही है। उन्होंने कहा कि नौकरी पैसे वाले तो अपना गुजारा कर लेते हैं लेकिन किसान एवं गरीब मजदूर लोग अपना गुजारा इस महंगाई में किस तरह करेंगे। जब से केंद्र एवं प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है, डीजल पेट्रोल एवं रसोई के गैस सिलेंडरों के दामों में वृद्धि होती जा रही है।
किसानों की बात मानने के लिए भी सरकार तैयार नहीं है और गरीब-मजदूर लोगों पर महंगाई बढ़ाकर और दबाव बना रही है। सरकार को पूंजीपतियों की चिंता छोडकर गरीब मजदूर किसान की आवाज को सुनना चाहिए और महंगाई पर अंकुश लगाना चाहिए।