- जयललिता की करीबी वीके शशिकला ने राजनीति छोड़ने का ऐलान किया
- AIADMK कार्यकर्ताओं को मिलकर रहने की नसीहत दी
- आने वाले विधानसभा चुनाव में वे DMK को हरा कर बड़ी जीत तय करेंगे
चेन्नई 03 मार्च (एजेंसी) ताज़ा प्राप्त जानकारी के अनुसार तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व जयललिता की करीबी वीके शशिकला ने राजनीति छोड़ने का ऐलान कर दिया है। बता दे कि उन्होंने एक पत्र भी जारी किया है जिसमें राजनीति से संन्यास की घोषणा की गई है। इतना ही नहीं, शशिकला ने चिट्ठी में AIADMK कार्यकर्ताओं को मिलकर रहने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता मिलकर रहें और यह निश्चित करें कि आने वाले विधानसभा चुनाव में वे DMK को हरा कर बड़ी जीत तय करेंगे।
शशिकला ने अपने पत्र में कहा है कि जब पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता जीवित थीं, तब भी मैं कभी सत्ता में या पद पर नहीं रही। उनके निधन के बाद भी ऐसा नहीं करेंगी। उन्होंने लिखा कि राजनीति छोड़ रही हूं, लेकिन मैं हमेशा भगवान से प्रार्थना करूंगी कि अम्मा का स्वर्णिम शासन आए और विरासत आगे बढ़े। ये मानते हुए कि हम एक ही मां की संतान हैं, सभी समर्थकों को आगामी चुनावों में एक साथ काम करना चाहिए। सभी को DMK के खिलाफ लड़ना चाहिए और अम्मा सरकार बनाना चाहिए। सभी को मेरा शुक्रिया।
सियासी तिकडमों पर शशीकला का विराम
राजनीति से सन्यास का ऐलान… pic.twitter.com/O09XkWQ5Wn— punya prasun bajpai (@ppbajpai) March 3, 2021