गाजियाबाद 26 फरवरी (एजेंसी) जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय के महात्मा गाँधी सभागार में जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने दिसम्बर तिमाही माह के दौरान बैंकों द्वारा की गयी विभिन्न योजनाओं में प्रगतिए ऋण जमा अनुपातए कृषि ऋण इत्यादि की समीक्षा की।अग्रणी ज़िला प्रबंधक शिव प्रसाद यादव ने बैंक स्तर पर वार्षिक ऋण योजना के अंतर्गत की गयी प्रगति को जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल के समक्ष प्रस्तुत किया।
प्रदेश एवं केंद्र सरकार के माध्यम से संचालित विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं की समीक्षा भी जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने की और एक सप्ताह के भीतर बाकी बचे ऋण आवेदन पत्रवालियों को निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए ।