गाजियाबाद 19 फरवरी (एजेंसी) जिला पूर्ति कार्यालय का नवीनीकरण होने पर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने शुभारंभ किया। निरीक्षण के समय जिला पूर्ति अधिकारी ने जिलाधिकारी को कार्यालय का पटलवार अवलोकन भी कराया गया। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कार्यालय के सौंदर्यकरण की सराहना की । जिलाधिकारी नेक जिला पूर्ति कार्यालय के समस्त स्टाफ के साथ बैठक कर सभी को निर्देशित किया गया कि जिस प्रकार से आपूर्ति कार्यालय की साज.सज्जा एवं व्यवस्था का सुधार किया गया है, उसी प्रकार आप लोग अपनी कार्यशैली में सुधार लायें और अपने कार्यों से विभाग की छवि को और उज्ज्वल बनायें।
जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी और कहा कि आधुनिक एवं नवीनतम तरीके से बने हुए कार्यालय से जनहित को लाभान्वित करने वाली योजनाओं को और सरलता एवं सुगमता से आमजन तक पहुंचाया जाएगा। अपर जिला अधिकारी नगर शैलेंद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष कुमार वैश्य, जिला पूर्ति अधिकारी डॉ सीमा, आशुलिपिक रेशू कुमार आदि भी मौजूद रहे।