गाजियाबाद 26 फरवरी (एजेंसी) डाॅ एपीजी अब्दुल कलाम टेक्नीकल यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध काॅलेजों में 10 दिन का मिशन शक्ति अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत काॅलेजों को कई प्रकार की एक्टिविटीज का आयोजन करने के साथ यूनिवर्सिटी को उनका विवरण भेजना होगा। इस सम्बंध काॅलेजों को दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। यूनिवर्सिटी के कुलसचिव के अनुसार मिशन शक्ति अभियान 26 फरवरी से शुरू होगा और इसका समापन इंटरनेशनल वूमेन डे पर आठ मार्च को होगा।
सभी काॅलेजों को इस दौरान महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, स्वाभिमान व स्वालम्बन हेतु जागरूक करने वाली एक्टिविटीज करनी होंगी। पोस्टर, बैनर, पम्पलेट आदि के जरिए काॅलेजों को अभियान का प्रचार करना होगा और साथ ही उन्हें मिशन शक्ति अभियान की अब तक की प्रगति का ब्यौरा भी देना होगा।