सीता की पूरी छवि अलग ही प्रस्तुत की जाएगी
Mumbai 15 मुंबई (एजेंसी) जहाँ रामानंद सागर की टीवी सीरियल ‘रामायण’ में दीपिका चिखलिया सीता के एक पारंपरिक रूप में दिखाई दी थी, वहीँ आगामी फिल्म ‘सीता-दी इंकार्नेशन’ में सीता की पूरी छवि अलग ही प्रस्तुत की जाएगी। बचपन से लेकर स्वयंवर तक की कहानी ही होगी। फिल्म में ना वनवास होगा, ना सीता हरण और ना ही राम-रावण का युद्ध।
धर्नुधर योद्धा के रूप में पेश किया जाएगा सीता को
बड़े पर्दे पर सीता के एक नए रूप की कहानी आ रही है। कंगना रनौत की ‘सीता-दी इंकार्नेशन’ में सीता को एक धर्नुधर योद्धा के रूप में पेश किया जाएगा। सीता तीरंदाजी समेत कई अस्त्र-शस्त्र चलाते दिखेंगी। यह फिल्म पूरी सीता के किरदार पर ही आधारित है और इसमें सीता के स्वयंवर तक की ही कहानी है। मतलब की कंगना की इस ‘सीता’ में राम की भूमिका नहीं के बराबर ही होगी।
View this post on Instagram
पहली पसंद नहीं थी कंगना रानौत
प्रोड्यूसर प्रेम जोशी ने बताया कि ‘सीता’ के मुख्य किरदार के लिए सबसे पहली पसंद आलिया भट्ट ही थीं। आलिया के साथ दो बार नरेशन हुआ। लेकिन, उन्होंने डिमांड रख दी कि फिल्म में सीता के बचपन के सीन काटे जाएं और युवावस्था के सीन बढ़ाए जाएं। मेकर्स स्क्रिप्ट में किसी परिवर्तन के लिए तैयार नहीं थे। आखिर वह बात वहीं पर खत्म हो गई। दीपिका पादुकोण इस किरदार के लिए दूसरी पसंद थीं। हालांकि, उनके साथ कोई नरेशन नहीं हुआ था। लेकिन, इतने में ही ड्रग्स केस कंट्रोवर्सी हो गई। ऐसे माहौल में दीपिका को सीता के लिए कास्ट करना मुश्किल हो गया था। इसलिए, उनका नाम ड्रॉप कर दिया गया।
यह भी देखें