Kapil Sharma once again showed his attitude, took pangs from Rani Mukherjee
फिल्मों में फ्लॉप होने के बाद भी कपिल शर्मा (Kapil sharma) के भाव बढ़े हुए हैं। ‘फैमिली टाइम विथ कपिल शर्मा’ (Family time with kapil sharma) से कमबैक करने वाले कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) को दो घंटे इंतजार कराने के बाद शूटिंग कैंसिल कर दी। एक्ट्रेस अपनी फिल्म ‘हिचकी’ (Hichki) के प्रमोशन के लिए सोनी टीवी (Sony TV) के इस गेम शो में आने वाली थीं।
शाम सात बजे तक सेट पर नहीं आए कपिल शर्मा
‘स्पॉटब्वॉय’ की रिपोर्ट के मुताबिक कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को दोपहर दो बजे सेट पर हाजिर होना था। मगर वह शाम 7:30 बजे तक भी काम पर ना आए। रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) को छह बजे ‘फैमिली टाइम विथ कपिल शर्मा’ (Family time with kapil sharma) के सेट पर आना था। शूट के लिए एक्ट्रेस यश राज स्टूडियो से 15 मिनट के अंदर निकलने ही वाली थीं कि उनकी टीम से अपील की गई कि वह 8 बजे शूटिंग के लिए आएं।
कपिल शर्मा ने कैंसल कर दी शूटिंग
खबर है कि रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) ने दो घंटे इंतजार भी किया, मगर उनकी टीम के पास फिर कॉल आया कि कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने शूटिंग कैंसिल कर दी है इसलिए अब वह सेट पर ना आएं। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब कपिल शर्मा के गैर-पेशेवर बर्ताव की वजह से फिल्म स्टार्स को परेशानी झेलनी पड़ी है। कपिल शर्मा ने अपने पहले दो शोज की शूटिंग के दौरान बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल, अनिल कपूर, अर्जुन कपूर, परेश रावल और अजय देवगन समेत कई एक्टर्स को इंतजार करवाया है।
टाइगर श्राफ और दिशा पटानी के साथ भी शूटिंग कैंसिल
हाल ही में खबर आई थी कि कपिल शर्मा ने फिल्म ‘बागी-2’ (Baaghi 2) के लीड एक्टर्स टाइगर श्रॉफ (Tigor shroff) और दिशा पाटनी (Disha Patani) के साथ भी ‘फैमिली टाइम विथ कपिल शर्मा (Family time with Kapil Sharma)’ की शूटिंग कैंसिल कर दी। सोनी टीवी की ओर से दलील दी गई कि तकनीकी कारणों से उस दिन शूटिंग कैंसिल करनी पड़ी। पर कपिल शर्मा ने ट्वीट कर जानकारी दी कि टाइगर श्रॉफ के साथ कोई शूटिंग शेड्यूल थी ही नहीं।
इस बार कपिल शर्मा के शो की कामयाबी को लेकर हैं शंकाएं
लोगों को कपिल के शो का बेसब्री से इंतजार था, लेकिन शो को मिल रही प्रतिक्रिया को देखकर ऐसा लगता है जैसे इस बार कपिल अपना जादू चलाने में कामयाब नहीं रहे। सोशल मीडिया (Social Media) पर दर्शकों ने इस शो को बोरिंग और बकवास बताया।
News Topic : Social Media, Disha Patani, Tigor shroff, Baaghi 2, Family time with Kapil Sharma, Rani Mukherjee, Hichki
Web Title:Kapil Sharma once again showed his attitude, took pangs from Rani Mukherjee