गाजियाबाद 08 मार्च (एजेंसी) खिलाडी इलेविन ने 16 वां आरएससीसी सेटरडे काॅरपोरेट टूर्नामेंट जीत लिया। फाइनल में खिलाडी इलेविन ने यूनाइटिड वीकेंडर इलेविन को 37 रन से हरा दिया। खिलाडी इलेविन के 190 रन के जवाब में यूनाइटिड वीकेंडर इलेविन 153 रन बनाकर आउट हो गई। मोरटी स्पोटर्स काॅम्पलेक्स पर खेले गए फाइनल में खिलाडी इलेविन ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी की व निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 190 रन का स्कोर बनाया। शिवा सोनी ने 27 गेंद पर 12 चैकों व दो छक्कों की मदद 67 रन ठौंके।
शांतनु सिंह राठौर ने 31 रन व गोल्डी ने 25 रन बनाए। कामांशु शुक्ला ने 17 रन पर तीन विकेट व अनुराग बिष्ट ने 36 रन पर दो विकेट लिए। जवाब में यूनाइटिड वीकेंडर इलेविन 20 ओवर में नौ विकेट पर 153 रन ही बना पाई। सिबी जी वर्गीज ने 56 रन व स्पर्श गुप्ता ने 40 रन बनाए। मानस व नरेंद्र नगी ने तीन-तीन विकेट लिए। शिवा सोनी को मैन आॅफ द सीरिज दिया गया।