गाजियाबाद 20 फरवरी (एजेंसी) भारतीय किसान यूनियन भानु ने किसानों पर किए गए लाठीचार्ज की निंदा की है। साथ ही निर्दोष लोगों को जेल में भेजने, किसानों की खड़ी फसल पर जेसीबी द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया और किसानों को तुरंत रिहा करने की मांग की गई। राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रवक्ता मास्टर मनोज नागर ने ज्ञापन देते हुए कहा कि त्रिपक्षीय वार्ता कर किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाए, अगर किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो भारतीय किसान यूनियन भानु किसानों के साथ मिलकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी।
मनोज नागर ने कहा कि जल्द ही भारतीय किसान यूनियन भानु राष्ट्रीय पदाधिकारियों की कमेटी गठित करेगी और एक प्रतिनिधिमंडल आदित्य सिटी से प्रभावित किसानों से मिलने के लिए बम्हेटा गांव जाएगा। दूसरी तरफ दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे के प्रभावित आकाश नगर के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए शीघ्र कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया। गेल इंडिया गैस पाइपलाइन के प्रभावित लोगों की समस्याओं का समाधान भी शीघ्र कराने की की मांग की गई। सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देने वालों में प्रमोद त्यागीए मनीष नाथए कृष्ण चौधरीए मुकेश त्यागीए कृष्ण कुमार शर्माए आनंद वर्माए मनीष नागरए मयंकए कर्मवीर चौधरीए अरुण चौधरीए पीके पांडेए जयकुमारए गौरव आदि शामिल रहे।