कोसीकलां, 11 फरवरी (एजेंसी)। पुराना जीटी रोड स्थित आर्य समाज मन्दिर के सामने दुकान करने वाले एक वाइक मिस्त्री ने पडोसी दुकानदार पर घर में घुसकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाना कोसीकलां मे पिता पुत्रों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।
पुराना जीटी रोड स्थित आर्य समाज मन्दिर के सामने स्थित दुकानदार राजू पुत्र नवल किशोर मोटर साईकिल बनाने का कार्य करता है। राजू का आरोप है कि बुधवार को पडोसी दुकानदार अरविन्द पुत्र स्वं हेतराम एवं उसके तीन पुत्र उसकी दुकान पर आये और उससे कहा कि मोटर साईकिल बनाने की दुकान यहां नही चलेगी लिहाजा इस दुकान को कही अन्यथा ले जाओ।
विरोध करने पर उक्त लोगों ने उसके साथ दुकान मे घुसकर मारपीट की और कहा कि यदि आगे से दुकान यहां चलती मिली तो उसे जान से मार देंगे। पीडित ने आरोपी पिता पुत्रों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।
Web Title: