- श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
- तीनों अखाड़ों में हुआ पूजन व ध्वजारोहण
मथुरा, 16 फरवरी (एजेंसी)। भगवान कृष्ण की लीला स्थली वृंदावन में 40 दिवसीय कुंभ मेले का प्रारंभ हो गया तीन अखाड़ों के संत महंतों ने अखाड़ों में पूजन अर्चन के साथ ध्वजारोहण किया वही कुंभ के प्रथम स्नान के पर्व को लेकर हजारों श्रद्धालुओं ने प्रभात बेला में यमुना महारानी में डुबकी लगाकर अपने को धन्य किया प्रभात बेला में परंपरा अनुसार पहले वैष्णव बैठक की गई। जिसमें विभिन्न अखाड़े के महंत व सांसद तथा प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने सहभागिता की तत्पश्चात तीनों अखाड़ों के महंतो ने पहले पूजन अर्चन किया तत्पश्चात ध्वजारोहण कर कुंभ मेले का प्रारंभ किया ।
यह कुंभ मेला 16 फरवरी से 28 मार्च तक चलेगा इस अवसर पर कुंभ मेला स्थल पहुंची सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि कुंभ मेला चाहे प्रयाग का हो या वृंदावन का हमारे लिए आस्था का प्रतीक है प्रशासन और सरकार ने श्रद्धालुओं के आगमन और संत महंतों को देखते हुए सुरक्षा के साथ सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की है इसी का परिणाम है वृंदावन का प्रयागराज कुंभ मेला लग रहा है ।
मेरा सौभाग्य है कि मुझे प्रयाग के कुंभ मेले मैं पहुंचने का सौभाग्य मिला और आज वृंदावन कुंभ मेले में प्रथम दिन सह भागीता यह ईश्वर की कृपा है उन्होंने विश्वास व्यक्त किया 40 दिन चलने वाला कुंभ मेला शांति के साथ संपन्न होगा उन्होंने कुंभ मेले में अधिक से अधिक सहभागिता करने की अपील की प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहां कि हम सभी आस्था के प्रतीक पर्वों को और भव्य बनाने के पक्षधर हैं।
वृंदावन कुंभ मेले में आस्था और भक्ति का संगम देखने को मिलेगा उन्होंने कहा हमारा सौभाग्य है कि हमारी सरकार को आस्था के प्रतीक वृंदावन कुंभ मेले के आयोजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ है हमारी सरकार ने वृंदावन कुंभ मेले को प्रयागराज जैसा बनाने के पूरे प्रयास किए हैं ।
ऊर्जा मंत्री ने कहा हम सभी आस्था के साथ कुंभ मेले का आनंद लें और भगवान से प्रार्थना करें कि हमारा आस्था का प्रतीक कुंभ मेला सकुशल हो उन्होंने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक सहभागिता करने की अपील की मेले को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था से लेकर संत महात्माओं व श्रद्धालुओं को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं पहले दिन से ही प्रशासनिक अधिकारी अपने अपने दायित्व को लेकर पूरी तरह सजग हैं मेले को लेकर पूरी नजर रखी जा रही है उक्त कुंभ मेला 16 फरवरी से लेकर 28 मार्च तक चलेगा ।
कुंभ में हालात हजारों साधु संत पहुंच कर अपना डेरा लगा चुके हैं वही अनेकों साधु संत और श्रद्धालुओं का बड़ी संख्या में आना प्रारंभ हो चुका है परिवहन निगम वर रेलवे विभाग में भी कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की है।
Web Title: