तय समय से करीब 20 मिनट पहले पहुंच गया आशीष
Lakhimpur 09 अक्टूबर (एजेंसी) आज यानी कि शनिवार को लखीमपुर हिंसा का मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र का बेटा आशीष क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुआ। वह तय समय 11 बजे से करीब 20 मिनट पहले पहुंच गया था। उसे क्राइम ब्रांच के पीछे के दरवाजे से भीतर ले जाया गया।
मीडिया से बचाते हुए ऑफिस में ले गए पुलिस वाले
तय रास्ते से न लाते हुए पुलिस वाले उसे मीडिया से बचाते हुए ऑफिस में ले गए। अब उससे पूछताछ की प्रक्रिया शुरू हो गई है। डीआईजी, एसपी विजय कुमार ढुल खुद मौके पर हैं। लखीमपुर पुलिस ने शुक्रवार को मंत्री के घर पर दोबारा नोटिस चिपकाकर कर आशीष को शनिवार को यानी आज 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था।
चिट्ठी लिखकर आने की जानकारी दी थी
इससे पहले पुलिस ने गुरुवार को नोटिस लगाकर शुक्रवार को 10 बजे पेश होने के लिए कहा था, लेकिन आशीष नहीं पहुंचा। बाद में आशीष ने एक चिट्ठी लिखकर बताया कि वह बीमार है इसलिए 9 अक्टूबर को पुलिस के सामने पेश होगा।
यह भी देखें