माधुरी ने ‘एक दो तीन’ पर मजेदार तरीके से रीक्रिएट किया
मुंबई, 07 अप्रैल (एजेंसी)। ऐक्ट्रेस माधुरी दीक्षित(Madhuri Dixit) ने एक दौर में बॉलिवुड पर राज किया है। उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी थीं और वह उस समय टॉप ऐक्ट्रेस में शुमार होती थीं। हालांकि वक्त के साथ अभी भी माधुरी दीक्षित की पॉप्युलैरिटी बिल्कुल कम नहीं हुई है और उनकी अभी भी अच्छी खासी फैन-फॉलोइंग है। माधुरी के शुरुआती सुपरहिट गानों की बात करें तो फिल्म ‘तेजाब’ का गाना ‘एक दो तीन’ जरूर गिना जाएगा। अब माधुरी ने इस गाने को एक बार फिर मजेदार तरीके से रीक्रिएट किया है।
रिऐलिटी शो ‘डांस दीवाने’ में जज की भूमिका में नजर आ रही है माधुरी
माधुरी दीक्षित आजकल टीवी रिऐलिटी शो ‘डांस दीवाने'(Dance Deewane) में जज की भूमिका में नजर आ रही हैं। उन्होंने इसी शो का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें वह ‘डांस दीवाने’ के सेट पर डांसर शक्ति मोहन के साथ अपने सुपरहिट गाने ‘एक दो तीन’ को रीक्रिएट नजर आ रही हैं। वीडियो में माधुरी और शक्ति(Shakti) के पीछे पुनीत पाठक(Punit Pathak ) और तुषार कालिया(Tushar Kalia) भी नजर आ रहे हैं। माधुरी दीक्षित का यह वीडियो फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो पोस्ट के नीचे कोरियॉग्रफर फराह खान और मुक्ति मोहन ने हार्ट इमोजी बनाकर कॉमेंट भी किया है। वैस बता दें कि हाल में माधुरी दीक्षित मालदीव में छुट्टियां बिताकर आई हैं। मालदीव से भी माधुरी ने अपनी काफी दिलकश तस्वीरें शेयर की थीं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं।
‘फाइंडिंग अनामिका’ से डिजिटल डेब्यू करेंगी माधुरी
वर्क फ्रंट की बात करें तो माधुरी पिछली बार फिल्म ‘कलंक’ में नजर आई थीं जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर, वरुण धवन और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य किरदारों में नजर आए थे। अब माधुरी जल्द ही ‘फाइंडिंग अनामिका’ से डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं।
News Topic : Madhuri Dixit, Dance Deewane, Shakti, Punit Pathak, Tushar Kalia
Web Title:Madhuri Dixit again rocked 'Ek Do Teen'