बालाचंद्रन के निधन पर सिलेब्रिटीज ने शोक व्यक्त किया
मुंबई, 05 अप्रैल (एजेंसी)। मलयाली फिल्मों के मशहूर ऐक्टर और राइटर पी बालाचंद्रन(P. Balachandran) का लंबे इलाज के बाद सोमवार 5 अप्रैल 2021 को केरल के वैकम में निधन हो गया। बालाचंद्रन 69 साल के थे और पिछले 8 महीनों से उनका इलाज चल रहा था। अपने पीछे वह अपनी पत्नी श्रीलता और 2 बच्चों श्रीकांत और पार्वती को छोड़ गए हैं। बालाचंद्रन के निधन पर सिलेब्रिटीज ने शोक व्यक्त किया है।
बालाचंद्रन का नाटक ‘पावम उस्मान’ काफी मशहूर हुआ था
बालाचंद्रन पिछली बार सुपरस्टार ममूटी की फिल्म ‘वन’ में नजर आए थे। उनका पूरा नाम पद्मनाभम बालाचंद्रन नायर था। उनका जन्म 2 फरवरी 1952 को कोल्लम जिले के एक गांव में हुआ था। बालाचंद्रन को केरल साहित्य अकैडमी अवॉर्ड और केरल प्रफेशनल नाटक अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। उनका नाटक ‘पावम उस्मान'(Pavam Osman) काफी मशहूर भी हुआ था।
बालाचंद्रन बेहतरीन ऐक्टर के साथ स्क्रिप्ट राइटर भी थे
बालाचंद्रन बेहतरीन ऐक्टर के साथ स्क्रिप्ट राइटर(Script writer) भी थे। उन्होंने उल्लाडक्कम, पवित्रम, अग्निदेवन, पुनराधिवसम और कम्माति पादम जैसी फिल्मों की स्क्रिप्ट ली थी। साल 2021 में उन्होंने फिल्म इवान मेघरूपन का डायरेक्शन भी किया था। मलयालम फिल्मों त्रिवेंद्रम लॉज, ऐंग्री बेबीज इन लव और किस्मत जैसी फिल्मों में बालाचंद्रन की भूमिकाएं यादगार रही हैं।
News Topic : P. Balachandran, Script writer, Pavam Osman
Web Title: