Man arrested for fake job recommendation in news channel on the name of pa of the Prime minister
Noida News, 25 जून (एजेंसी)। खुद को प्रधानमंत्री (Prime Minister) का पीए बताते हुए नोएडा (Noida) स्थित एक न्यूज चैनल (News Channel) में फर्जी तरीके से नौकरी पाने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम भरत वर्मा बताया जा रहा है।
प्रधान संपादक ने की शिकायत दर्ज
पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर 16-ए स्थित एक समाचार चैनल (News Channel) के प्रधान संपादक ने इस सिलसिले में एक शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने बताया कि चैनल के प्रधान संपादक ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनके वॉट्सऐप पर एक व्यक्ति ने 19 जून को खुद को प्रधानमंत्री का निजी सहायक (Personal Assistant to the prime minister – PA) बताते हुए एक व्यक्ति का बायोडाटा (Biodata) भेजकर उसे नौकरी पर रखने के लिए कहा गया था, लेकिन आरोपी पर संदेह होने के चलते उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दे दी।
फर्जी तरीके से नौकरी (JOB) पाने की कोशिश करने वाला गिरफ्तार
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम), राजेश एस ने शुक्रवार को बताया कि थाना सेक्टर-20 पुलिस ने इस सिलसिले में एक मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO Office) के अधिकारियों का नाम इस्तेमाल कर फर्जी तरीके से नौकरी पाने की कोशिश करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसने पूछताछ के दौरान अपना नाम भरत वर्मा बताया है। उन्होंने बताया कि उसके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।
दूसरे की संपत्ति को बेचने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया
नोएडा के सेक्टर-24 थानाक्षेत्र में फर्जी दस्तावेज (Fake documents) के आधार पर दूसरे की संपत्ति को बेचने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह पांच साल से फरार चल रहा था। सेक्टर-24 थाना के प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने एक सूचना के आधार पर आज आलोक नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ पांच वर्ष पूर्व सेक्टर-24 थाना में फर्जी दस्तावेज के आधार पर दूसरे के प्लॉट (भूखंड) को बेचने का मुकदमा दर्ज हुआ था। उन्होंने बताया कि आरोपी तभी से फरार चल रहा था।
News Topic : Fake documents, personal assistant to the prime minister, News Channel, PMO Office
यह भी देखें