Mangalayatan University :Women’s day celebrated in mangalayatan university : अलीगढ़, 09 मार्च (एजेंसी)। प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीगढ स्थित मंगलायतन विश्वविद्यालय (Mangalayatan University) में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International women’s day) बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, जिसके चलते विवि सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे महिलाओं के उत्थान और उसके समाज में स्थान पर चर्चा की गई। इस अवसर पर सभी ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया। विश्वविद्यालय (University) तथा हॉस्पिटल (Hospital) की महिलाओं ने भागीदारी की। आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं के उत्थान के लिए विचार भी रखे गए। दृश्य एवं कला विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ पूनम रानी ने कहा कि सबसे पहला अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International women’s day) रूस में मनाया गया था। सभी को महिलाओं का सम्मान करना चाहिए। बेटी और बेटों में किसी भी प्रकार का फर्क न करें।
एचआर मैनेजर रैना सिंह ने कहा कि सभी बेटियों को बेहतर शिक्षा दें जिससे समाज आगे बढ़ेगा। डॉ दीपशिखा ने कहा कि बेटियों को अवश्य शिक्षा दें और उन्हें आगे बढ़ने का मौका दें। मनीषा उपाध्याय कहा कि इंटरनेशनल वूमेंस डे (International women’s day) यह केवल एक दिन नहींए एक पर्व है। विजया सिंह ने कहा कि बेटियों का सम्मान करें। डॉण् धनुषा ने कहा कि घर और कार्यक्षेत्र दोनों ही स्थानों पर महिलाएं अपनी भूमिकाओं को बखूबी निभा रही हैं। डॉ स्वाति अग्रवाल, डॉ. हिरा फातिमा, डॉ. फराह खान ने गीत सुनाया। रीना ठाकुर व सादिया मसरूर ने गजल (Ghazal) सुनाई। डॉ आकांक्षा, पूनम गुप्ता, सपना, बबली, पलख, शिप्रा, लता, ममता आदि ने नृत्य किया। सभी महिलाओं को टाइटल भी दिए गए। इस दौरान डॉ शगुफ्ता परवीन, डॉ मंजरीए डॉ स्नेहलता, अनुराधा, दीपा, श्रद्धा, याशिका, अनुष्का, श्रुति, शुभि, गौरांगी आदि मौजूद थे।
News Track: Mangalayatan University, International women’s day,
यह भी देखें