गाजियाबाद 23 फरवरी(एजेंसी) कविनगर पुलिस ने शनिवार को बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शमशुद्दीन राइन व जिलाध्यक्ष कुलदीप ओके के खिलाफ मारपीट व धमकी का केस दर्ज किया है। पार्टी के पूर्व महानगर सचिव मनोज कुमार जाटव ने गत 13 फरवरी को राजनगर स्थित बसपा कार्यालय पर मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी।
उनका कहना था कि शमशुद्दीन राइन के इशारे पर जिलाध्यक्ष ने उनके साथ मारपीट की थी।