गाजियाबाद 27 फरवरी (एजेंसी)यातायात पुलिस द्वारा शनिवार को चैकिंग अभियान चलाया गया। अभियन के दौरान यातायात नियमों का पालन ना करने पर चालान काटे गए। तीन सवारी, काली फिल्म, दोषपूर्ण नंम्बर प्लेट, हूटर, सायरन, प्रेशर हॉर्न एवं बिना परमिट के वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। यातायात पुलिस अधीक्षके निर्देश पर चले अभियान में तीन सवारी के कारण 16 वाहनों, काली फिल्म वाले आठ वाहनों, दोषपूर्ण नंम्बर प्लेट के 19 वाहनों, के चालान, हूटर, सायरन व प्रेशर हॉर्न के 10 वाहनों व बिना परमिट के दो वाहनों के चालान काटे गए।
अन्य प्रकार के यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 575 वाहन चालकों के चालान करते हुए कुल 94000 रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया। वहीं कोविड अधिनियम के अंतर्गत मास्क आदि न धारण करने पर व्यक्तियोँ के चालान कर 400 रुपये जुर्माना राशि वसूल की गई।