केरल में अब तक कुल 27 लोगों की जान गई
New Delhi 18 अक्टूबर (एजेंसी) प्राप्त जानकारी के अनुसार लगातार हो रही बारिश से केरल में हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं। सूत्रों के अनुसार केरल में बाढ़ और भूस्खलन से अब तक कुल 27 लोगों की जान गई है, जबकि 8 लापता हैं। वहीँ बीती शाम केरल के कोट्टायम जिले में बाढ़ में पूरा एक घर बह गया। चूँकि हादसे के वक्त घर में कोई नहीं था अत: किसी को नुकसान पहुुंचने की कोई खबर नहीं है।
केरल : बारिश का कहर.. कोट्टायम में घर बह गया #Kottayam #Kerala #rain pic.twitter.com/MCIprXkEdB
— News24 (@news24tvchannel) October 18, 2021
चार धाम यात्रा को फिलहाल रोका गया
वही उत्तर भारत में मध्यप्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में भी बारिश जारी है। उत्तराखंड के लिए मौसम विभाग ने सोमवार के लिए रेड अलर्ट और मंगलवार के लिए ऑरेंज जारी किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, चार धाम यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है। सोमवार के लिए स्कूलों को बंद रखा गया है।
कई इलाकों में हल्की से भारी बारिश की आशंका
दिल्ली में रविवार से ही बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम समेत आसपास के कई इलाकों में हल्की से भारी बारिश की आशंका है। वहीं, पश्चिमी UP और हरियाणा में भी जोरदार गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
यह भी देखें