- पीडि़ता ने शोर मचाया तब तक आरोपी मौके से फरार
- बाइक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया
- पीडि़ता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है
साहिबाबाद, 15 मार्च (एजेंसी)। वसुंधरा स्थित अटल चौक के पार बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला से मोबाइल लूट लिया। पीडि़ता ने शोर मचाया तब तक आरोपी मौके से फरार हो गए। पीडि़त ने पुलिस को सूचना दी और इंदिरापुरम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। डा. गोथमी वसुंधरा सेक्टर 14 में रहती हैं। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 13 मार्च की शाम को वह घर लौट रही थीं। अटलांटा अस्पताल के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया। उन्होंने शोर भी मचाया लेकिन बदमाश तेजी से फरार हो गए।
पीडि़ता ने बताया कि बाइक सवार एक बदमाश ने लाल टीशर्ट पहनी थी। उन्होंने घटना के बाद कंट्रोल रूम को मामले की सूचना दी। इसके बाद साहिबाबाद थाने पहुंचकर शिकायत दी। अस्पताल के सामने गली में सीओ इंदिरापुरम का आफिस है। जबकि चंद दूरी पर अटल चौक पर पुलिस चेकपोस्ट भी है। इसके बाद भी बेखौफ बदमाश वारदात कर फरार हो गए। एसएचओ इंदिरापुरम संजीव शर्मा ने बताया कि पीडि़ता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं।