मेरठ 28 फरवरी (एजेंसी) गंगा स्नान के लिए हरिद्वार जा रहे परिवार की मिनी बस सरधना में चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर अनियंत्रित होकर नहर की रेलिंग तोड़कर गंगनहर में गिर गई। हादसे में कई लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार दिल्ली के तेलीवाड़ा आजाद मार्किट निवासी एक परिवार मिनी बस में हरिद्वार गंगा स्नान के लिए जा रहा था।
सरधना में गांव बदरपुर के निकट चौधरी चरण सिंह का वर्ग मार्ग पर बस का चालक सामने से आ रहे वाहन से बचने के प्रयास में अपना नियंत्रण खो बैठा व बस नहर में गिर गई। बस में सवार यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने आकर किसी तरह उन्हें नहर से बाहर निकाला। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया।