साहिबाबाद, 24 मार्च (एजेंसी)। वसुंधरा सेक्टर-4 ए स्थित मनोकामना सोसायटी आरडब्ल्यूए कार्यकारिणी निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बुधवार को सात पदों के लिए नामांकन कराया गया। कार्यकारिणी का निर्वाचन 4 अप्रैल को होना है। निर्वाचन समिति के चेयरमैन डॉ अनुज त्यागी ने बताया कि निर्वाचन के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। फिलहाल सभी सात पदों के लिए अभी तक एक-एक आवेदन ही मिले हैं। हालांकि नामांकन करने की तारीख 28 मार्च तक है।
इस बार निर्वाचन अधिकारी के रूप में निर्वाचन की कमान सोसायटी की महिलाओं को सौपी गयी है। डॉ अनुज त्यागी ने बताया कि कुल सात पदों पर ही चुनाव किया जाता है। अभी तक इन्हीं सात पदों के लिए एक एक नामांकन पत्र भरा गया है। अगर इनमे से एक भी पद के लिए कोई और आवेदन प्राप्त होता है तो उस स्थिति में निर्वाचन कराया जाएगा अन्यथा नामांकन के अंतिम दिवस पर इन्हीं सातों आवेदकों को इनके वांछित पदों पर निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया जाएगा।