मोदीनगर, 17 फरवरी (एजेंसी)। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत ने कहा कि किसानों की लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़ी जाएगी। अब यह आंदोलन किसानों का न रहकर आम आदमी पार्टी का बन गया है। आप गत 28 फरवरी को मेरठ में किसान महापंचायत का आयोजन करेगी। जिसको सम्बोधित आप संयोजक अरविंद केजरीवाल करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत ने यह बात प्रदेश सचिव नबाव सोनी द्वारा आयोजित की गई प्रेसवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा लागू किए गए तीन कृषि कानून किसानों को पूरी तरह से खत्म कर देंगे। यह कानून किसानों के साथ साथ आम आदमी के लिए ज्यादा खतरनाक हैं। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत चुनाव पूरे दमखम के साथ लड़ा जाएगा।
Web Title: