किरण मोरे मुंबई इंडियंस के विकेट कीपिंग सलाहकार हैं
मुंबई, 06 अप्रैल (एजेंसी)। भारत के पूर्व विकेटकीपर और मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) के टैलेंट स्काउट किरण मोरे( Kiran More)कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। आईपीएल फ्रेंचाइजी ने मंगलवार को उक्त जानकारी दी। 58 वर्षीय मोरे पांच बार के आईपीएल(IPL) चैंपियन मुंबई इंडियंस के विकेट कीपिंग सलाहकार भी हैं।
मेडिकल टीम मोरे के स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए है
मुंबई इंडियंस ने एक बयान में कहा,”मोरे में कोई लक्षण नहीं दिखे हैं और वह वर्तमान में आइसोलेट हैं। मुंबई इंडियंस और किरण मोरे ने बीसीसीआई के सभी स्वास्थ्य दिशानिर्देशों का पालन किया है। मुंबई इंडियंस की मेडिकल टीम मोरे के स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए है और बीसीसीआई(BCCI) प्रोटोकॉल का पालन करना जारी रखेगी।”
मुंबई में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं
बता दें कि मोरे से पहले दिल्ली कैपिटल्स(Delhi Capitals) के हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। बता दें कि मुंबई में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं।
News Topic : Mumbai Indians, Kiran More, Delhi Capitals, IPL, BCCI
Web Title:Mumbai Indians wicket-keeping consultant Kiran More infected with Corona