फिल्म की शूटिंग मुख्य तौर पर लखनऊ और वाराणसी में हुई
Mumbai, 07 अप्रैल (एजेंसी)। अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी(Nawazuddin Siddiqui) और अभिनेत्री नेहा शर्मा( Neha Sharma) ने निर्देशक कुशान नंदी की फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा!’(Jogira Sara Ra Ra) की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म की पटकथा गालिब असद भोपाली ने लिखी है। इसकी कहानी एक ‘अजीब’ जोड़े के आसपास घूमती है और फिल्म की शूटिंग मुख्य तौर पर लखनऊ(Lucknow) और वाराणसी(Varanasi) में हुई है। नंदी ने बताया कि गानों को छोड़कर टीम के सदस्यों ने फिल्म की शूटिंग तय समय सीमा के अंदर और सुरक्षा एहतियातों के साथ पूरी कर ली।
बिना किसी ‘रूकावट’ के फिल्म की शूटिंग पूरी हुई
उन्होंने एक बयान में कहा कि बिना किसी ‘रूकावट’ के फिल्म की शूटिंग पूर हो गई। उन्होंने कहा कि एक निर्देशक के तौर पर उन पर सभी चीजों को सही तरीके से संपन्न कराने की जिम्मेदारी थी लेकिन बिना कलाकारों, टीम के सदस्यों और निर्माताओं के सहयोग से ऐसा संभव नहीं हो पाता।
दर्शक इस फिल्म को देखकर आनंदित होंगे
नंदी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि दर्शक इस फिल्म को देखकर आनंदित होंगे। सिद्दीकी ने इस साल फरवरी में इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने की घोषणा की थी। यह फिल्म 2021 की दूसरी छमाही में रिलीज हो सकती है।
News Topic : Nawazuddin Siddiqui, Neha Sharma, Jogira Sara Ra Ra, Lucknow, Varanasi
Web Title:Nawazuddin Siddiqui and Neha Sharma complete shooting of their film 'Jogira Sara Ra Ra!'