- कैडेट रिया राणा ने शहीदो के जीवन पर प्रकाश डाला
- कैडेट नूतन ने देश भक्ति की कविता सुनाई
- स्मारक स्थल व उसके आस पास साफ सफाई व श्रमदान किया
चान्दपुर, 12 मार्च (एजेंसी)। 30 यूपी बटालियन एनसीसी बिजनौर के लेफ्टिनेंट कर्नल अंचल कुमार के दिशा निर्देशानुसार विवेकानंद इण्टर कालेज दरबाड़ा चांदपुर के एनसीसी कैडेट ने गांव नजरपुर पहुंचकर वहां स्थित शहीद स्थल पर श्रमदान किया तथा साफ सफाई कर शहीदो के प्रति अपनी सच्ची श्रृध्दांजली दी। इस अवसर पर उन्होने मूर्ती सफाई मेगा इवेंट मनाते हुए शहीद गजेन्द्र सिंह गुर्जर व शहीद राकेश गुर्जर के स्मारक स्थल व उसके आस पास साफ सफाई व श्रमदान किया। कैडेटस ने शहीदो को याद करते हुए उनके द्वारा दी गई कुर्बानी को प्रेरणास्त्रोत मानते हुए देशभक्ति की शपथ ली। शुक्रवार के दिन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कपिल चौधरी चेयरमैन किसान सेवा सहकारी समिति चांदपुर व नरेश कुमार चौधरी समाजसेवी रहे।
कैडेट रिया राणा ने शहीदो के जीवन पर प्रकाश डाला जबकि कैडेट युवराज सिंह ने एक अच्छे सिपाही के गुण बताये। इस अवसर पर कैडेट नूतन ने देश भक्ति की कविता सुनाई और कैडेट सुरभि व कैडेट दीपांशु ने शहीदो को याद करते हुए देशभक्ति से भरा भाषण दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन सीटीओ विकास चौधरी ने किया। इस मौके पर गांव नजरपुर के ग्रामीणो ने एनसीसी कैडेट द्वारा किये गये कार्य की सराहना की। कार्यक्रम में नजरपुर ग्रामवासी सूरज सिंह, चरण सिंह, अशित कुमार, गजेन्द्र सिंह एवं 30 यूपी बटालियन एनसीसी बिजनौर से नायब सूबेदार विजेन्द्र सिंह, हवलदार राकेश कुमार, हवलदार देवेन्द्र सिंह, विद्यालय के प्रधनाचार्य टीकम सिंह आदि उपस्थित रहे। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ देश के प्रति सेवा भावना रखते हुए शपथ लेकर किया गया।