टीकाकरण का पहला चरण 10 लाख खुराकों के साथ जनवरी में शुरू हुआ था
Kathmandu, 05 अप्रैल (एजेंसी)। नेपाल( Nepal) कोरोना वायरस के घातक संक्रमण से लड़ने के लिए चीन की तरफ से दान किए गए टीके का इस्तेमाल कर सात अप्रैल से कोविड-19 टीकाकरण अभियान(Vaccination campaign) का दूसरा चरण शुरू करेगा। टीकाकरण अभियान का पहला चरण भारत की ‘पड़ोसी पहले’ नीति के अनुरूप अनुदान सहायता के तहत मुहैया कराए गए ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका टीके की 10 लाख खुराकों के साथ जनवरी में शुरू हुआ था। स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. जोगेश्वर गौतम ने बताया कि दूसरा चरण बुधवार, सात अप्रैल से शुरू होगा।
5,00,000 लोगों को कोविड-19 का टीका लग चुका है
चीन निर्मित टीके- वेरो सेल की 8,00,000 खुराक अग्रिम मोर्चे के कर्मियों के साथ-साथ पर्वतीय क्षेत्र में हिमालय पार की व्यापार गतिविधियों में शामिल कर्मियों को दी जाएगी। गौतम ने बताया कि छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत चीन में पढ़ रहे नेपाली विद्यार्थियों और आगे पढ़ाई के लिए चीन जाने की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को भी यह चीनी टीका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया, “टीकाकरण के लिए लक्षित कुल 9,00,000 लोगों में से करीब 5,00,000 लोगों को पहले ही कोविड-19 का टीका लग चुका है। चीन की ओर से दान की गईं ये 8,00,000 खुराकें लक्षित समूह के शेष बचे 4,00,000 लोगों को दी जाएंगी।”
नेपाल में कोरोना वायरस के 2,77,944 मामले हैं
नेपाल में चीन के राजदूत होउ यांकी ने 29 मार्च को काठमांडू में आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के टीके स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्री ह्रदयेश त्रिपाठी को सौंपे। नेपाल ने चीन के बीजिंग इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल प्रोडक्ट्स द्वारा इस साल 18 फरवरी को तैयार कोरोना वायरस के टीके वेरो सेल के प्रयोग को सशर्त आपात स्वीकृति दी है। अमेरिका( America) की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी(Johns Hopkins University) के आंकड़ों के मुताबिक नेपाल में कोरोना वायरस के 2,77,944 मामले हैं और इस बीमारी से 3,032 लोगों की मौत हुई है।
News Topic : Nepal, Vaccination campaign, Johns Hopkins University, America
Web Title:Nepal to provide Chinese-made anti-Kovid-19 vaccine to its citizens from April 7