नीना गुप्ता को फिल्म ‘गुडबाय’ में कास्ट किया गया
मुंबई, 06 अप्रैल (एजेंसी)। पिछले कुछ सालों में ऐक्ट्रेस नीना गुप्ता(Nina Gupta) ने फिल्मों में कुछ बेहतरीन किरदार निभाकर धमाकेदार वापसी की है। अब एक बार फिर नीना गुप्ता को ऐसी ही एक बड़ी फिल्म मिली है। नीना गुप्ता को अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan ) और रश्मिका मंदाना(Rashmika Mandana) के मुख्य किरदार वाली फिल्म ‘गुडबाय'(Goodbye) में कास्ट किया गया है। इस फिल्म की शूटिंग हाल में शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि फिल्म में नीना गुप्ता रोल अमिताभ बच्चन की पत्नी और रश्मिका मंदाना की मां का होगा।
फिल्म में कास्ट किए जाने को लेकर नीना काफी उत्साहित हैं
इस फिल्म में कास्ट किए जाने को लेकर नीना काफी उत्साहित हैं और उन्होंने कहा, ‘जब विकास ने मुझे फिल्म का नरेशन दिया तो मैं काफी खुश थी। यह बेहतरीन स्क्रिप्ट है और फिर कोई किसी और बारे में नहीं सोचता है जब स्क्रिप्ट इतनी अच्छी हो। किरदार को बहुत अच्छी तरह से लिखा गया है और मैं मिस्टर बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। यह मेरे लिए एक सपने के पूरे होने जैसा है।’
अमिताभ बच्चन भी नीना गुप्ता की ऐक्टिंग के कायल हैं
वैसे बता दें कि अमिताभ बच्चन भी नीना गुप्ता की ऐक्टिंग के कायल हैं। साल 2018 में आई फिल्म ‘बधाई हो’ में बिग बी को नीना गुप्ता की ऐक्टिंग काफी पसंद आई थी और उन्होंने नीना को अपने हाथ से लिखकर एक तारीफ का नोट भेजा था। नीना ने इस नोट को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था। बता दें कि ‘गुडबाय’ में अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता और अमिताभ बच्चन के अलावा पवेल गुलाटी और शिविन नारंग भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म को ‘क्वीन’ और ‘सुपर 30’ जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाले विकास बहल डायरेक्टर कर रहे हैं।
News Topic : Nina Gupta, Rashmika Mandana, Amitabh Bachchan , Goodbye
Web Title:Nina Gupta joins Amitabh Bachchan Rashmika Mandana's mother will be made in 'Goodbye'