भाजपा (Bhartiya Janta Party) और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट
Pratapgarh (Uttar Pradesh), 29 सितंबर (एजेंसी)। प्रतापगढ़ से भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के सांसद संगम लाल गुप्ता से मारपीट के आरोप में पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पिछले शनिवार को सांगीपुर ब्लाक सभागार (Sangipur block sabhagar) में आयोजित गरीब कल्याण मेले में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई थी।
भाजपा (Bhartiya Janta Party) सांसद संगम लाल गुप्ता से मारपीट
आरोप है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता से भी मारपीट की। इस मामले में वीडियो फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर नौ आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।
कुल पांच मामले दर्ज किए गए
सांगीपुर की घटना के मामले में भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता, उनके सुरक्षाकर्मी और कार्यकर्ताओं की तहरीर पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, विधायक आराधना मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ कुल पांच मामले दर्ज किए गए हैं।
यह भी देखें