गाजियाबाद 24 फरवरी (एजेंसी) बजरिया के गुरूद्वारे गुरुद्वारा सिंह सभा की ओर से मंगलवार को निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में सैकडों लोगों ने अपना चेकअप कराया। संतोष मेडिकल के सहयोग से आयोजित कैंप का उद्घाटन गुरुद्वारा सिंह सभा के चेयरमैन सरदार हरमीत सिंह ने किया। गुरूद्वारे के प्रधान सरदार इंद्रजीत सिंह टीटू ने कहा कि गुरूद्वारा समाज सेवा के कार्यो में भी आगे रहता है।
आधुनिक चिकित्सा पद्वति का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचेए इसके लिए निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डाॅक्टरों ने लोगों का चेकअप कर उनका इलाज किया। महामंत्री एसपी सिंह ओबरॉय कुलविंदर ओबरॉयए अध्यक्ष वीर खालसा दल सरदार मंजीत सिंह सेठी जसवीर सिंह मंगाए सरदार हरजिंदर सिंह काकूए जगमोहन कपूर आदि भी मौजूद रहे।