Noida में दो महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया
Noida News, 03 जून (एजेंसी)। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के जेवर थाना क्षेत्र के चांचली गांव (Chanchali Village) में पुलिस को बंधक बना कर बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। पुलिस चांचली गांव में गांजा तस्कर के घर दबिश देने पहुंची थी, तभी तस्कर के परिवार के लोगों सहित आसपास वालों ने पुलिस को बंधक बना कर बदसलूकी की और साथ ही सरकारी कार्य में बाधा भी डाली, जिसके मद्देनजर पुलिस ने दो महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा गांजा बेचने की सूचना पर दबिश दी गयी
ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के थाना जेवर पुलिस द्वारा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए पुलिस के साथ अभद्रता करने वाला तीन अभियुक्त को उनके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया है, जिसमें मुख्य अभियुक्त बलवीर, अभियुक्ता नीतू और रजनी का नाम शामिल है। पुलिस के साथ बदसलूकी, मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप (Allegations of obstructing government work) में की गई गिरफ्तारी के संबंध में एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय (Additional DCP Greater Noida Vishal Pandey) ने बताया कि ग्राम चांचली में थाना जेवर पुलिस द्वारा गांजा बेचने की सूचना पर दबिश दी गयी।
फरार आरोपियों की तलाश जारी
दबिश के दौरान अभियुक्तों द्वारा पुलिस के कार्यों में बाधा उत्पन्न करते हुए पुलिस के साथ अभद्रता व मारपीट की गयी, जिसमें 3 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। साथ ही बताया कि फिलहाल शेष फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा। पुलिस ने गिरफ्त में आए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
News Topic : Chanchali Village, Greater Noida, Allegations of obstructing government work, Additional DCP Greater Noida Vishal Pandey
यह भी देखें