ईडी के सामने पेशी के बाद प्रवक्ता ने जानकारी दी
New Delhi, 15 अक्टूबर (एजेंसी)। बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ धनशोधन के मामले में जांच एजेंसियों के साथ सहयोग कर रही हैं। अभिनेत्री के प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह बात कही। यह बयान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष फतेही की पेशी के एक दिन बाद आया है। उनके प्रतिनिधि ने कहा, “नोरा फतेही की तरफ से, हम आपको स्पष्ट करना चाहते हैं कि मीडिया में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।”
उन्हें सिर्फ जांच में मदद के लिए ईडी ने बुलाया है : प्रवक्ता
उन्होंने कहा, “नोरा फतेही इस मामले में पीड़ित हैं और एक गवाह के तौर पर वह जांच में अधिकारियों का सहयोग और मदद कर रही हैं।” प्रवक्ता ने कहा कि फतेही “किसी भी धनशोधन संबंधी गतिविधि” का हिस्सा नहीं हैं और मीडिया से “उनको बदनाम न करने” का आग्रह किया। प्रतिनिधि ने कहा, “वह आरोपी को नहीं जानती हैं या न ही उसके साथ उनका निजी संपर्क है और उन्हें सिर्फ जांच में मदद के लिए ईडी ने बुलाया है।”
उनको बदनाम करने और कोई भी बयान देने से बचे : प्रवक्ता
उन्होंने कहा, “हम मीडिया में अपने साथी मित्रों से अनुरोध करना चाहते हैं कि किसी भी आधिकारिक सूचना के जारी होने से पहले उनको बदनाम करने और कोई भी बयान देने से बचना चाहिए।” “स्ट्रीट डांसर थ्री डी”, “बटला हाउस” और “भुज” जैसी फिल्मों के लिए मशहूर 29 वर्षीय अभिनेत्री बृहस्पतिवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में जांच अधिकारी के समक्ष पेश हुईं थीं।
यह भी देखें