प्रेमिका, उसकी मां व चचेरे भाई को हिरासत में लिया
Ghaziabad News, Muradnagar 18 अगस्त (एजेंसी)। थानाक्षेत्र के गांव खैराजपुर (Khairajpur) में हत्या कर शव को प्रेमिका के घर में दबाने के मामले में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रेमिका के साथ आपित्तजनक स्थिति में देखने पर परिजनों ने गला दबाकर मुरसलीम की हत्या कर शव को गड्ढा खोदकर दबा दिया था। पुलिस ने प्रेमिका, उसकी मां व चचेरे भाई को हिरासत में ले लिया। बता दें कि गत 11 अगस्त से गांव खैराजपुर निवासी मुरसलीम संदिग्ध हालात में लापता हो गया था। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
शादी से इंकार करने पर फांसी लगाकर आत्महत्या की
पुलिस ने सर्विलांस की मदद से मंगलवार को उसकी प्रेमिका आयशा के घर से गड्ढा खोदकर शव को बरामद किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने से हत्या होने की बात सामने आई है। थानाप्रभारी हरिओम सिंह ने बताया कि मृतक के भाई वाजिद की तहरीर पर प्रेमिका आयशा, उसकी मां मुनजरिन सहित सात नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सीओ सदर केएन पांडे ने बताया कि हिरासत में ली गई आयशा बार-बार अपना बयान बदल रही है। पहले वह कह रही थी कि शादी से इंकार करने पर मुरसलीम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, लेकिन यह बात भी झूठ निकली।
कमरे के अंदर गड्ढा खोदकर शव को दबाया
सीओ सदर ने बताया कि 11 अगस्त को मुरसलीम अचानक आयशा के घर चला गया था। इसी बीच परिजन आ गए और दोनों को आपित्तजनक स्थिति में देख लिया था। उन्होंने बताया कि इसके बाद मुरसलीम की गला दबाकर हत्या कर दी गई। शव को ठिकाने लगाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन मौका नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने घर में कमरे के अंदर ही गड्ढा खोदकर शव को दबा दिया। शव जल्द गल जाए इसके लिए नमक व अन्य सामान डाला गया। सीओ सदर ने बताया कि प्रेमिका सहित तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। देर रात उनकी गिरफ्तारी दिखा दी जाएगी।
News Topic : Khairajpur,
यह भी देखें