- सीएम आवास में होने वाले कार्यक्रम में भी स्कूल के बच्चे भाग लेंगे
- स्कूल के प्रधानाध्यापक सतीश घिल्डियाल ने जानकारी दी
- फूलदेई बदलते वक्त के साथ परंपरा को जिंदा रखे हुए है
देहरादून 14 मार्च (एजेंसी) प्राप्त जानकारी के अनुसार अखण्डवानी भिलंग, रायपुर के जूनियर हाईस्कूल में शनिवार को फूलदेई का त्योहार मनाया गया, जिसमे बच्चों ने खेत से फूल चुनकर स्कूल की देहरी पर सजाए। जिसकी जानकारी देते हुए स्कूल के प्रधानाध्यापक सतीश घिल्डियाल ने कहा कि उत्तराखंड का प्रमुख त्योहार फूलदेई बदलते वक्त के साथ परंपरा को जिंदा रखे हुए है। बच्चों के द्वारा देहरी पर फूल रखने से ईश्वर प्रसन्न होकर व्यक्ति की मनोकामना पूरी करते हैं।
उन्होंने बताया कि फूलदेई के मौके पर सीएम आवास में होने वाले कार्यक्रम में भी स्कूल के बच्चे भाग लेंगे।