- ग्राम मिलक सिरसी ब्लॉक को नगर पंचायत सिरसी में शामिल करने पर आपत्ति
- समस्त लोग नगर पंचायत सिरसी में सम्मिलित नहीं होना चाहते
- ग्राम मिलक सिरसी को नगर पंचायत मिलक सिरसी में शामिल नहीं किया जाए
सम्भल, 18 फरवरी (एजेंसी)। समस्त ग्रामवासी ग्राम पंचायत मिलक सिरसी के एकत्र होकर नई तहसील परिसर पहुंचे जहां पर ग्राम वासियों ने ग्राम मिलक सिरसी ब्लॉक को नगर पंचायत सिरसी में शामिल करने का आपत्ति जताई ,और मांग की कि अमर उजाला में प्रकाशित नगर पंचायत सिरसी का जो परिसीमन किया जा रहा है उसमें ग्राम मिलक सिरसी को नगर पंचायत सिरसी में शामिल करके ग्राम वासियों के साथ बड़े पैमाने पर अन्याय किया जा रहा है
ग्राम पंचायत के समस्त लोग नगर पंचायत सिरसी में सम्मिलित नहीं होना चाहते बल्कि अपने ग्राम पंचायत का ही चुनाव कराना चाहते हैं इसलिए ग्राम पंचायत सिरसी को नगर पंचायत सिरसी मे न जोडे पूर्व की भांति ग्राम पंचायत रखा जाये यादि ग्राम मिलक पंचायत को यथा स्थित नही रखा गया तो ग्रामवासी उच्च न्यायालय की शरण लेंगे इसलिए ग्राम मिलक सिरसी को नगर पंचायत मिलक सिरसी में शामिल नहीं किया जाए एवं पूर्व की भांति ग्राम पंचायत मिलक सिरसी में ग्राम पंचायत चुनाव कराया जाए। इस मौके पर प्रदीप कुमार, राकेश ,हरिश्चंद्र ,मुरसलीन, सत्यपाल, हरद्वारी, मोहम्मद अरमान, विजय सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे।