चेरुथोनी बांध के तीन गेट खोले गए
Idukki 20 अक्टूबर (एजेंसी) सूत्रों के अनुसार केरल में आज भारी बारिश के पूर्वानुमान के बीच मंगलवार को केरल के इडुक्की जलाशय के अंतर्गत आने वाले चेरुथोनी बांध के तीन गेट खोल दिए गए। इससे पहले जलस्तर के खतरे के निशान से ऊपर पहुंचने पर एर्नाकुलम स्थित इदामलयार व पतनमतिट्टा स्थित पंपा बांध के गेट खोले गए।
राज्य के 11 जिलों के लिए आरेंज अलर्ट जारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने कोल्लम, अलप्पुझा व कासरगोड समेत राज्य के 11 जिलों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। इसका मतलब हुआ कि इन जिलों में बुधवार को भारी से बहुत भारी, यानी 64.5 से 204.4 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। राज्य में एक से 19 अक्टूबर के बीच 135 फीसद अधिक बारिश हो चुकी है। केरल राज्य विद्युत बोर्ड ने अपने फेसबुक पेज पर बताया कि चेरुथोनी बांध के गेट पिछली बार तीन साल पहले खोले गए थे।
शटरों को वैज्ञानिक आंकड़ों के आधार पर खोला गया : कृष्णनकुट्टी
राज्य के ऊर्जा मंत्री के. कृष्णनकुट्टी व जल संसाधन मंत्री रोशी अगस्टीन की मौजूदगी में गेटों को 35 सेंटीमीटर उठाया गया। अगस्टीन ने संवाददाताओं से कहा, ‘हालात इस समय शांतिपूर्ण हैं। बांधों से प्रवाहित जल सामान्य रूप से बह रहा है। इस समय बांध में पानी का आना कम हो गया है।’ कृष्णनकुट्टी ने कहा कि शटरों को वैज्ञानिक आंकड़ों के आधार पर खोला गया है। उन्होंने कहा, ‘इसका फैसला नेताओं ने नहीं, विशेषज्ञों ने किया है।
यह भी देखें