हीरा मंडी’ की टीम में बिरजू महाराज शामिल हुए
Mumbai 22 सितम्बर (एजेंसी) अपकमिंग वेब सीरीज ‘हीरा मंडी’ को लेकर संजय लीला भंसाली लंबे समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। फिलहाल, इस सीरीज के लिए कास्टिंग की प्रक्रिया चल रही है। अब जानकारी सामने आ रही है कि भंसाली ने ‘हीरा मंडी’ की टीम में मशहूर कथक डांसर पंडित बिरजू महाराज को शामिल किया है। एक सूत्र ने कहा, “भंसाली ‘हीरा मंडी’ में सामान्य फिल्मों की शैली का नृत्य नहीं चाहते थे। वह इस प्रोजेक्ट में प्रामाणिक कथक नृत्य शामिल करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने अपने पुराने सहयोगी बिरजू महाराज को अप्रोच किया।”
हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा सेक्स वर्कर की भूमिका में
खबरों की मानें तो डांस सीक्वेंस के लिए भंसाली ने बिरजू महाराज को चुना है। इससे पहले बिरजू महाराज ने भंसाली की सुपरहिट फिल्म ‘देवदास’ में काम किया है। ‘देवदास’ में माधुरी दीक्षित के मुजरा दृश्यों को पद्म विभूषण से सम्मानित बिरजू महाराज ने ही कोरियोग्राफ किया था। वह माधुरी के कथक गुरु भी माने जाते हैं। ‘हीरा मंडी’ में हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा सेक्स वर्कर की भूमिका में दिखेंगी।
सीरिज में कमान इस्माइल दरबार म्यूजिक देंगे
सीरीज के लिए कई एक्ट्रेस के नाम सामने आ चुके हैं। यह सीरीज भारत-पाकिस्तान विभाजन के दौरान वेश्याओं और उनके अमीर ग्राहकों के जीवन के इर्दगिर्द घूमती है। कई पुरुष अभिनेता भी इसमें मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे। हाल ही में ‘हीरा मंडी’ के पहले सीजन के लिए नेटफ्लिक्स ने 35 करोड़ रुपए चुकाए हैं। इस सीरीज में कमान इस्माइल दरबार म्यूजिक दे रहे हैं।
यह भी देखें