मजिदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज में जनसभा का आयोजन
Lucknow 25 सितम्बर (एजेंसी) असदुद्दीन ओवैसी अपनी पार्टी AIMIM की यूपी में पैठ बनाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। इस बीच आज ओवैसी की प्रयागराज में मजिदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज में जनसभा है। इसके लिए वे प्रयागराज पहुंच गए हैं। लेकिन उनका विरोध भी शुरू हो गया है।
राष्ट्रीय हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने ओवैसी का विरोध किया
शास्त्री ब्रिज पर राष्ट्रीय हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने ओवैसी का विरोध किया। यह देख पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए खदेड़ दिया है। साथ ही तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।
आज इलाहाबाद (प्रयागराज) में बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे….#OwaisiInUttarpradesh #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/edZLfBIjZ4
— Jafar Khan AIMIM (@JafarKh70505641) September 25, 2021
यह भी देखें