आरती फेमस एक्टर कृष्णा अभिषेक की बहन
Mumbai 20 अप्रैल (एजेंसी) पिछले कई दिनों से एक्ट्रेस आरती सिंह (Arti Singh) मालदीव (Maldives) में छुट्टियां मना रही हैं, जिसके चलते वो लगातार अपनी कई हॉट और खूबसूरत तस्वीर (Hot and beautiful photo) शेयर कर रही है।
बता दे कि आरती फेमस एक्टर कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek) की बहन है । आरती का जन्म 05 अप्रैल 1985 को हुआ था।
एक से बढ़कर एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं
बता दे कि आरती मालदीव से अपनी एक से बढ़कर एक फोटो अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर कर रही हैं। उनकी हॉटनेस के सभी दीवाने हो रहे हैं और जमकर उनकी तारीफ कर रहे है ।
हाल ही में आरती ने ग्रीन कलर की बिकिनी में अपनी कुछ हॉट फोटोज़ शेयर की थी । इन तस्वीरों में आरती के हाथ में जूस का ग्लास भी भी था।
आरती की बोल्डनेस ने सबका दिल मोह लिया
वहीँ अपनी नयी तस्वीरों में आरती रेड कलर की हॉट ड्रेस में नज़र आयी हैं।
36 वर्षीय आरती की बोल्डनेस ने सबका दिल मोह लिया है ।
साल 2011 में आये शो परिचय – नए ज़िन्दगी के सपनो का (Parichay — Nayee Zindagi Kay Sapno Ka) से आरती घर घर में फेमस हो गयी थी, इस शो में उनके किरदार का नाम सीमा ग्रेवाल चोपड़ा था ।

News Topic : Maldives, Krishna Abhishek, Arti Singh, Hot and beautiful photo, Instagram, Parichay — Nayee Zindagi Kay Sapno Ka
यह भी देखें