- मनोरंजन केंद्र के लिए 50 से 100 मीटर जमीन मुहैया कराई जाएगी
- बड़े स्कूलों के साथ खाली पड़ी जमीन पर बुजुर्गों के लिए मनोरंजन केंद्र
- दक्षिण दिल्ली नगर निगम के स्कूलों से सटी खाली जमीन बड़ी संख्या में पड़ी है
नई दिल्ली, 11 फरवरी (एजेंसी)। दक्षिण दिल्ली नगर निगम अपने प्रत्येक वार्ड के बड़े स्कूलों के साथ खाली पड़ी जमीन पर बुजुर्गों के लिए मनोरंजन केंद्र जिम का बनाएगा। मनोरंजन केंद्र के लिए 50 से 100 मीटर जमीन मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए करीब एक करोड़ रुपये का प्रवाधान किया जाएगा। योजना की घोषणा दक्षिण दिल्ली नगर निगम विशेष सदन की बैठक में नेता सदन नरेंद्र कुमार चावला ने वर्ष 2020-21 के संशोधित बजट अनुमान तथा वर्ष 2021-22 बजट अनुमानों पर पेश अपने वक्तव्य में की।
चावला ने कहा कि दक्षिण दिल्ली नगर निगम के स्कूलों से सटी खाली जमीन बड़ी संख्या में पड़ी है। इस तरह की भूमि का सही से उपयोग नहीं हो पा रहा है। इसलिए तय किया गया कि प्रत्येक वार्ड में बुजुर्गों के लिए मनोरंजन केंद्र बनाने के लिए 100 मीटर तक की जमीन मुहैया कराई जाएगी और साथ ही जिम भी बनाए जाएंगे। बुजुर्गों के मनोरंजन केंद्र की बाउंड्री बॉल कराई जाएगी और उसका प्रवेश भी अलग से होगा। नेता सदन ने कहा कि इसके अलावा आगामी वित्त वर्ष में दक्षिण निगम अपने खाली पड़े स्थानों पर पुलिस के साथ मिल कर रात्रि बाजार चलाने की नीति पर भी काम कर रही है। जैसे ही यह नीति तैयार होती है योजना को लागू कर दिया जाएगा।